दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दानवीर आईआईटियनः पूर्व छात्र ने आईआईटी कानपुर को दान में दिए 1.66 करोड़ रुपए - आईआईटी कानपुर की खबर

पूर्व छात्र ने आईआईटी कानपुर को दान में दो लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 1.66 करोड़ रुपए) दिए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

asdf
sfsd

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 9:47 AM IST

कानपुर: देश और दुनिया में IIT कानपुर के नवाचारों की चर्चा खूब होती है. इसके अलावा पूर्व आईआईटी छात्रों द्वारा संस्थान को दिए गए दान को लेकर भी अक्सर खबरें सामने आती हैं. कुछ ऐसी ही खबर फिर सामने आई है. रविवार को आईआईटी के पूर्व छात्र और मौजूदा समय में अमेरिका में कार्यरत आशीष करंदीकर ने आईआईटी कानपुर को दो लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 1.66 करोड़ रुपए) की राशि दान में देने का ऐलान किया.

आशीष ने आईआईटी कानपुर के लिए हुए एक कार्यक्रम में जुड़कर प्रतिभाग किया और अपनी ओर से दी गई दान राशि का जिक्र भी किया. आशीष करंदीकर ने आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों से कहा कि इस राशि से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग का विकास कराया जाए. साथ ही कई तरह की चेयर स्थापना के लिए भी सभी से आग्रह किया. आशीष करंदीकर के इस फैसले को लेकर आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक व मौजूदा समय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव प्रो.अभय करंदीकर ने कहा कि आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग मौजूदा समय में संस्थान के सबसे बड़े विभागों में से एक है. यहां अच्छी संख्या में संकाय सदस्य असाधारण काम कर रहे हैं. हमारा मानना है, कि एक फैकल्टी चेयर स्थापित करने से आशाजनक अनुसंधान परिदृश्य में और अधिक योगदान देने में मदद मिलेगी.



100 करोड़ रुपये दान में देकर चर्चित हो गए थे पूर्व छात्र राकेश गंगवाला: आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि आए दिन ही आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र अच्छी खासी राशि देकर संस्थान का सहयोग करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र राकेश गंगवाल उस समय चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने संस्थान को दान में 100 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: सीवरेज के बैक्टीरिया से दूर होगा मोटापा, बीएचयू में हो रहा शोध

ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया, तीन पर मुकदमा

Last Updated : Dec 11, 2023, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details