पुरी: ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पुरी के पूर्व विधायक महेश्वर मोहंती का निधन हो गया. भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बीती 31 तारीख को तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि पूर्व स्पीकर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उनकी तबीयत गंभीर थी. डॉक्टर की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. जानकारी के मुताबिक मंगलवार भोर में उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व स्पीकर के निधन से पुरी में शोक छाया हुआ है.
31 अक्टूबर की शाम को महेश्वर मोहंती पुरी शहर में विभिन्न गजलक्ष्मी पूजा समितियों का दौरा कर रहे थे. उस समय उन्हें असहज महसूस हुआ. बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी उन्हें दौरा पड़ा. पूर्व स्पीकर की बीमारी की खबर के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और मंदिर में दीपक जलाया. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों और समर्थकों की दुआओं के बावजूद पूर्व स्पीकर का आज इलाज के दौरान निधन हो गया.