दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Harish Salve ties knot: पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में की तीसरी शादी, ब्रिटिश मूल की ट्रीना बनीं हमसफर - ब्रिटिश मूल की ट्रीना को हमसफर बनाया

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और कानून के दिग्गज हरीश साल्वे ने लंदन में तीसरी बार शादी की. 68 वर्षीय साल्वे ने एक भव्य समारोह में हाई प्रोफाइल गेस्ट के बीच ब्रिटिश मूल की ट्रीना से शादी की.

Former Solicitor General of India Harish Salve ties knot for the 3rd time
भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे तीसरी बार परिणय सूत्र में बंध गए हैं. 68 वर्षीय साल्वे ने ब्रिटिश मूल की ट्रीना से शादी की है. तीन साल पहले ही उन्होंने कैरोलीन ब्रॉसार्ड से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंदन में आयोजित एक भव्य समारोह में वह शादी के बंधन में बंधे. खबर है कि इस शादी में करीबी दोस्तों और परिवार के मेहमानों के अलावा भारतीय उद्यमी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और ललित मोदी समेत कई अन्य हस्तियां शामिल थीं.

हरीश साल्वे

बता दें कि कानूनी क्षेत्र में हरीश साल्वे की गिनती दिग्गजों में होती है. उन्हें जबरदस्त कानूनी विशेषज्ञता हासिल है. भारत सरकार की ओर से उन्होंने बड़े- बड़े मामलों की पैरवी की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया है. हरीश साल्वे की पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी था, जिनसे वह साल 2020 में अलग हो गए. 38 साल तक साथ निभाने के बाद मीनाक्षी से अलग होने के कुछ महीने बाद उन्होंने कैरोलिन से शादी की.

ये भी पढ़ें- 28 अक्टूबर को लंदन की आर्टिस्ट से दूसरी शादी करेंगे हरीश साल्वे

साल 2020 में हरीश साल्वे ने 56 साल की ब्रिटिश आर्टिस्ट कैरोलिन के साथ जीवन की शुरुआत करते हुए दूसरी शादी की. कैरोलिन से शादी के दौरान कथित तौर पर वह बुरे दौर से गुजर रहे थे. कैरोलीन एक ब्रिटिश कलाकार है. ये शादी भी उन्होंने लंदन में ही की थी. गौरतलब है कि कैरोलिन से शादी करने से पहले हरीश साल्वे ने ईसाई धर्म अपना लिया था. हरीश साल्वे एक मराठी परिवार से आते हैं . उनके पिता एनकेपी साल्वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उनकी माँ अम्ब्रिति साल्वे एक डॉक्टर थीं. अपने करियर की शुरुआत में साल्वे को अपने कानूनी कौशल को निखारने के लिए पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ काम करने का मौका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details