दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पजाब : शिअद व कांग्रेस के पूर्व विधायकों समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन - कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (Shiromani Akali Dal) के पूर्व नेता जगदीप सिंह नकई रविप्रीत सिंह सिद्धू, हरभाग सिंह देसु और कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

punjab
punjab

By

Published : Dec 29, 2021, 6:39 PM IST

नयी दिल्ली : आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) से पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (Shiromani Akali Dal) के पूर्व नेता जगदीप सिंह नकई रविप्रीत सिंह सिद्धू, हरभाग सिंह देसु और कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह राय ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

केंद्रीय मंत्री व पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, राज्य के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की उपस्थिति में इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. नकई पंजाब अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख संसदीय सचिव रह चुके हैं. वह दो बार मानसा से विधायक भी रहे हैं.

शेखावत ने इस अवसर पर पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जिस पंजाब के स्मरण पहले खुशहाली के तौर पर होता था, जिसका देश की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान होता था उसे आज ड्रग, रेत व शराब माफियाओं व आर्थिक बदहाली के लिए जाना जा रहा है.

पढ़ेंःफिरोजाबाद में चूड़ी कारीगर के घर पहुंचीं प्रियंका, तहाकर रखे बच्चे के कपड़े

उन्होंने कहा, 'इन नेताओं के आने से भाजपा की ताकत निश्चित तौर पर बढ़ेगी. नया पंजाब बनाने का हमारा लक्ष्य है और इसमें इन नेताओं का आना सहायक होगा.' बलूनी ने कहा कि पंजाब के राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार भाजपा में रूचि ले रहे हैं और सदस्यता भी ग्रहण कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि वहां हवा किस ओर बह रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details