दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जेल ने बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत का किया खंडन, बताई अफवाह - जेल में बंद शाहबुद्दीन

जेल में बंद शाहबुद्दीन को लगभग 1 सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण हुआ था. तबीयत खराब होने के चलते जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया था.

former rjd mp shahabuddin serious in ddu hospital
बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत का खंडन

By

Published : May 1, 2021, 9:30 AM IST

Updated : May 1, 2021, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित हैं. कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बीते एक सप्ताह से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शहाबुद्दीन का उपचार चल रहा है. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि शहाबुद्दीन का फिलहाल उपचार चल रहा है. बता दें, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया है.

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां के कैदी न केवल संक्रमित हो रहे हैं बल्कि अपनी जान भी गांव आ रहे हैं. जेल सूत्रों के अनुसार अभी तक 200 से ज्यादा कैदी जेल में संक्रमित हो चुके हैं और अलग-अलग अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. इन्हीं में बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन भी शामिल हैं. जेल में बंद शाहबुद्दीन को लगभग 1 सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण हुआ था. तबीयत खराब होने के चलते जेल प्रशासन द्वारा शहाबुद्दीन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर बीते 1 सप्ताह से उनका उपचार चल रहा है.

वीडियो-

अब तक 6 कैदियों की मौत

तिहाड़ खेल में अभी तक छह कैदियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इनमें से चार कैदियों की मौत बीते चार दिनों में हुई है. वहीं दो कैदियों की मौत बीते वर्ष हुई थी.जेल के 200 से ज्यादा कैदी अभी भी संक्रमित हैं जिनका उपचार अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : May 1, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details