चेन्नई: तमिलनाडु में एग्मोर कोर्ट ने अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद जयाप्रदा को 6 माह की जेल की सजा सुनाई है. कार्ट जयाप्रदा के कर्मचारी की याचिकाओं पर विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार जयप्रदा के थिएटर कर्मियों ने राज्य बीमा निगम को ईएसआई भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन पर मामला दर्ज कराया था. इसी मामले की सुनवाई के बाद पूर्व सांसद को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है.
वह चेन्नई के राम कुमार और राज बाबू के साथ राज्य की राजधानी अन्ना सलाई में एक थिएटर चलाती थीं. जानकारी के अनुसार यह थिएटर अब अस्तित्व में नहीं है. यह 10 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है. इस मामले में, वहां काम करने वाले उनके थिएटर कर्मचारियों से एकत्र किए गए ईएसआई का भुगतान कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को नहीं किया गया था.