बीकानेर. बीकानेर रियासत की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का शनिवार को निधन हो गया. वे करीब 95 वर्ष की थीं. पूर्व राजमाता के निधन पर बीकानेर राजपरिवार और बीकानेर में शोक की लहर छा गई है. सुशीला कुमारी बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा और बीकानेर के लगातार 25 सालों तक सांसद रहे डॉ. करण सिंह की पत्नी थीं. पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का अंतिम संस्कार रविवार को होगा और शनिवार को उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनार्थ के लिए रखी जाएगी.
विधायक सिद्धि कुमारी की दादी : पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी बीकानेर पूर्व से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की विधायक सिद्धि कुमारी की दादी थी और लगातार सिद्धि कुमारी भी पूर्व राजमाता के साथ रहकर उनके स्वास्थ्य की देखभाल किया करती थीं. पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी की पहचान बीकानेर में धर्मपरायण के रूप में थी. अक्सर वे धार्मिक कार्यक्रमों में भी सहयोग करती और सालों तक अक्सर धार्मिक आयोजनों में नजर आती थीं.
डूंगरपुर रियासत की राजकुमारी थी सुशीला कुमारी : बीकानेर राज परिवार के साथ ही डूंगरपुर रियासत में भी शोक की लहर है, क्योंकि पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी डूंगरपुर रियासत की राजकुमारी थी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजसिंह डूंगरपुर की बहन थी.