दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के पूर्व सीएम पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

कोरोना वायरस से संक्रमित राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया है. उन्होंने 89 वर्ष आयु में अंतिम सांस ली. राजस्थान सरकार ने पहाड़िया के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

जगन्नाथ पहाड़िया
जगन्नाथ पहाड़िया

By

Published : May 20, 2021, 3:41 AM IST

जयपुर :राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का बुधवार देर रात निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहाड़िया के निधन पर शोक जताया है. गहलोत ने ट्वीट किया, 'राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन की खबर बेहद दुखद है. पहाड़िया ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के रूप में लंबे समय तक देश की सेवा की, वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे.'

उन्होंने लिखा, 'पहाड़िया हमारे बीच से कोरोना की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है. शुरू से ही उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह था, उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है.'

सीएम गहलोत ने गुरुवार दोपहर 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी.

पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा एवं राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई का अवकाश रहेगा. पहाड़िया की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से होगी.

राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे पहाड़िया
जगन्नाथ पहाड़िया का जन्म 15 जनवरी, 1932 को भरतपुर में एक दलित परिवार में हुआ था. वह 6 जून, 1980 से 14 जुलाई, 1981 तक राजस्थान मुख्यमंत्री थे. पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे.

कांग्रेस नेता जगन्नाथ पहाड़िया हरियाणा और बिहार के राज्यपाल भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details