नैनीताल (उत्तराखंड):पूर्व रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उड़ीसा रेल हादसे पर विपक्ष राजनीति कर रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दाल में कुछ काला है वाले बयान पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि काला चश्मा पहनकर सब कुछ काला ही नजर आता है. उन्होंने विपक्ष को उड़ीसा रेल हादसे पर राजनीति ना करने की अपील की.
चिता पर राजनीति ठीक नहीं:पूर्व रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी नैनीताल के धानाचूली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उड़ीसा बालासोर रेल हादसे पर कहा कि रेलवे और सीबीआई जांच से ही साजिश का पर्दाफाश हो सकेगा. उन्होंने कहा कि साजिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं ओड़िसा सरकार, रेलवे और आपदा प्रबंधन के संयुक्त प्रयासों से बड़ी संख्या में लोगों को बचाया जा सका. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा दाल में काला होने वाले बयान पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी एक बहुत वरिष्ठ नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, उनसे इस तरह के बयानों की उम्मीद नहीं थी.
पढ़ें-ओडिशा ट्रेन हादसे पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने जताया दुख