दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : पुलिस ने अब तक 183 लोगों को किया गिरफ्तार, सभी जमानत पर - सभी जमानत पर

राज्यसभा में बुधवार को सरकार ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के संबंध में पुलिस ने 183 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया गया कि ये सभी सभी अभी जमानत पर हैं.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

By

Published : Aug 4, 2021, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) के संबंध में पुलिस ने 183 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है और वे सभी अभी जमानत पर हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि आंदोलनरत किसानों के विरुद्ध दर्ज किसी भी मामले में राजद्रोह या आतंक-रोधी कानून के प्रावधानों को लागू नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - किसान आंदोलन : 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे टिकैत, कही ये बड़ी बात

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि साल 2020 से 20 जुलाई 2021 तक दिल्‍ली पुलिस ने किसान आंदोलन के संबंध में 183 लोगों को गिरफ्तार किया है और वे सभी जमानत पर हैं.

राय ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस के अनुसार आंदोलन कर रहे किसानों के विरुद्ध दर्ज किसी भी मामले में राजद्रोह या किसी अन्‍य आतंक-रोधी कानून जैसे गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून (UAPA) के उपबंधों को लागू नहीं किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details