नई दिल्ली : दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर बुजुर्ग दंपती ने आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार दोपहर की है. दरअसल बुजुर्ग दंपती को दुर्घटना के कारण उनके शरीर में कई फैक्चर हो गए थे. इस वजह से वे बेड पर थे और बेड पर लंबे समय से होने की वजह से वे परेशान थे. इसी वजह से पति-पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को 3:45 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जिसमें कॉलर ने बताया था कि उनके माता-पिता ने आत्महत्या कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस को अंकिता मिली. जिन्होंने बताया कि वह ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में रहती हैं और उनके माता-पिता 74 वर्षीय राकेश कुमार जैन और 69 वर्षीय उषा राकेश जैन पॉकेट 9 कालकाजी एक्सटेंशन में रहती थीं. जब घर के केयरटेकर रूटीन के तहत मंगलवार को 2:30 बजे पहुंचा और घर की घंटी को कई बार बजाया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद उसने इस संबंध में दंपती के बेटी अंकिता को जानकारी दी. जिसके बाद अंकिता भी मौके पर पहुंची और जब दरवाजे को तोड़कर वे लोग अंदर दाखिल हुए तो उनके माता-पिता की मौत हो चुकी थी. मौके पर क्राइम टीम बुलाई गई और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.