दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित - ex pm devegowda corona positive

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने देवगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बोम्मई ने ट्वीट किया, मैं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के कोरोना वायरस संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने और सामान्य तौर पर काम जारी रखने की कामना करता हूं.

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा

By

Published : Jan 22, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:28 PM IST

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करके इस बात की पुष्टि कर दी है. वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिले हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं. उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जद (एस) नेता एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. साथ ही बताया कि देवगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह घर पर हैं.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने देवगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बोम्मई ने ट्वीट किया, मैं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के कोरोना वायरस संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने और सामान्य तौर पर काम जारी रखने की कामना करता हूं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने भी गौड़ा के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे चिकित्सकों के संपर्क में हैं और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें:Corona cases in India: कोरोना की बेलगाम स्पीड जारी, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें

कर्नाटक में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए केस, 22 की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,049 नए केस मिले हैं. बंगलुरु में कोरोना के 29,068 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.23 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,115 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 3,23,143 एक्टिव केस हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 22 मरीजों की मौत भी हुई है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details