दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह एम्स से डिस्चार्ज - दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनको कोराना संक्रमण के चलते 19 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.

मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

By

Published : Apr 29, 2021, 4:06 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद, उन्हें दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में 19 अप्रैल को भर्ती कराया गया था.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जब कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.

पढ़ें-भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

बता दें कि पिछले साल भी मई के महीने में बुखार के कारण पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती होना पड़ा था. उनकी उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए एम्स में भर्ती कराया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह डायबिटीज के भी मरीज हैं और पूर्व में उनकी दो बाईपास सर्जरी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details