कानपुर: अक्सर ही वह घर हमेशा चर्चाओं में रहते थे, जिनमें किसी तरह के वीवीआइपी, अभिनेता या अन्य विशिष्ट जन रहते हैं. ऐसा ही एक घर शहर के इंद्रा नगर क्षेत्र में दयानंद विहार में था. इसमें अभी तक पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निवास करते (President Ram Nath Kovind house in Kanpur)थे, पर अब इस घर में इंद्रा नगर निवासी डा.शरद कटियार अपनी पत्नी डॉ.श्रीति कटियार के साथ रहेंगे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह आवास शुक्रवार को बिक (Ram Nath Kovind house sold) गया.
पूर्व राष्ट्रपति के केयरटेकर ने कराई रजिस्ट्री: इंद्रा नगर स्थित कान्हा श्याम रेजीडेंसी में रह रहे डा.शरद कटियार ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ने दिल्ली में पावर आफ एटॉर्नी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी. पिछले कई सालों से केयरटेकर के रूप में उनके करीबी आनंद इस घर की देखरेख कर रहे थे. शुक्रवार को रजिस्ट्री के दौरान कोर्ट में आनंद ही मौजूद थे. डॉ.शरद ने कहा कि अब वह मकान मेरी पत्नी डा.श्रीति के नाम हो गया. हमें पूर्व राष्ट्रपति की ओर से यह दीपावली का तोहफा मिल गया है. दीपावली पर इस घर में पूजन करने के बाद यहां शिफ्ट होंगे. उन्होंने आगे कहा जब-जब हम मकान के सामने से निकलते थे, तब-तब यह लगता था कि एक दिन इस घर को खरीदना है.
25 साल पहले बना था घर: क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सालों पहले यह घर बनवाया था. उस समय रामनाथ कोविंद वकील हुआ करते थे. राजनीति में आने के बाद जब भी वह अपने दौरे पर कानपुर आते थे तो अक्सर ही दयानंद विहार वाले आवास पर रुकते थे. पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद को इस घर से बेहद लगाव था.
बिक गया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का घर, अब डॉ. शरद कटियार रहेंगे
कानपुर में स्थित पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का घर शुक्रवार को बिक गया. पूर्व राष्ट्रपति के घर को शहर के डॉ.शरद कटियार ने खरीदा है. यह घर शहर के इंद्रानगर स्थित दयानंद विहार में था.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ