दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: BJP में शामिल हुए पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, योगी सरकार पर दिया बड़ा बयान - UP Election 2022

कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में असीम अरुण को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

UP Election 2022
BJP में शामिल हुए पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण

By

Published : Jan 16, 2022, 1:01 PM IST

लखनऊ: पुलिस सेवा से वीआरएस लेने वाले कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण आज भाजपा में शामिल जो गए. केंद्रीय मंत्री यूपी के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता असीम अरुण को सदस्यता दिलाई. असीम अरुण के कन्नौज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.

'खुश हूं कि भाजपा ने मुझे लोकसेवा का अवसर दिया'

असीम अरुण ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं आज बहुत खुश हूं कि भाजपा ने मुझे लोकसेवा का अवसर दिया है. मैंने पूरी ईमानदारी के साथ पुलिस सेवा में काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी सोच है और देश सेवा और नेतृत्व विकास करने का काम बीजेपी करती है. मैं आभारी हूं कि बीजेपी ने मुझे अवसर दिया. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बेहतर काम कर सकूं.

अंबेडकर को किया याद

पुलिस अधिकारियों के लिए इससे अच्छा शासन पहले कभी नहीं रहा. इस शासन में हमेशा कानून के अनुसार काम करने के लिए ही कहा जाता रहा. एटीएस में रहते हुए आतंकियों पर कार्रवाई के लिए वीरता पुरस्कार भी राष्ट्रपति ने दिया था. असीम अरुण ने कहा कि भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करता हूं जिन्होंने सबको बराबरी का मौका दिया. वंचित शोषित वर्ग को न्याय दिलाने का काम किया. अभी भी दलित समाज के उत्थान के लिए बहुत काम करने बाकी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अपने जीवन मे परिश्रम करने वाले अधिकारी बनकर समाज की सेवा करने वाले असीम अरुण आज दल से जुड़ रहे हैं. ईमानदार छवि और दलित पिछड़ों का शोषण न हो अत्याचार न हो. असीम के पिता डीजीपी रहते हुए समाज की सेवा की. आज उसी रास्ते पर असीम अरुण भी राजनीति शुरू करने जा रहे हैं. भाजपा से राजनीति शुरू कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि भाजपा समाज सेवा करती है. दलित के हित में काम करती है कांग्रेस के शासन में गरीबों का शोषण होता था. आज गरीब खुशहाल हैं कई योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा सरकार और शासन से एक भी गुंडे को छोड़ने के लिए फोन नहीं आया. इन सबसे प्रभावित होकर असीम ने कहा कि मैं भाजपा से जुड़ना चाहता हूं. एटीएस में रहते हुए आतंकियों पर कार्रवाई की थी. भाजपा में असीम का दिल से स्वागत करता हूं. ऐसे ईमानदार अधिकारी के आने से भाजपा और मजबूत होगी.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ने कहा कि समाजवादी में वो जाते हैं जो दंगा करते हैं तो भाजपा में वो आ रहे हैं दंगाइयों को पकड़ते हैं. नाहिद हसन जेल में है, जेल बेल का खेल समाजवादी पार्टी का काम है. उन्होंने कहा कि भाजपा में साफ ईमानदारी छवि के अधिकारी आ रहे हैं. उनकी सूची में दंगा करने वालो को संरक्षण दिया है. हमारे यहां बेदाग और उनके यहां दागी. यही फर्क साफ है.

सपा के लिस्ट पहला नाम जेल में है और आखिरी नाम बेल पर : अनुराग

उन्होंने कहा कि सपा में वो जाते है जो दंगा करते है. बीजेपी में वो आते है जो दंगा रोकते हैं. उनकी सूची देखिये कोई जेल में तो कोई बेल पर है. नाहिद हसन उसका उदाहरण है. सपा के लिस्ट पहला नाम जेल में है और आखिरी नाम बेल पर है. सपा का पहला नाम नाहिद हसन है जो कि जेल में और अब्दुल्ला आजम बेल पर है. सपा के प्रत्याशी जेल में है या तो बेल पर है. यही फर्क साफ है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी के युवाओं के लिए असीम अरुण ईमानदारी की पहचान हैं. इतना लंबा करियर छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं मैं उनका स्वागत करता हूं. इनसे युवाओं को और प्रेरणा मिलेगी. पीएम मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से प्रेरणा लेकर असीम आए हैं.

इसे भी पढे़ं-कानपुर कमिश्नर असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अपना अलविदा मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details