उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरे देश की नजरें लगी हुई हैं. अभी तक 47 मीटर ड्रलिंग पूरी कर ली गई है. टनल में 9वां पाइप ड्रिल किया जा रहा है. फिलहाल कुछ परेशानियों के कारण ड्रिलिंग के काम को रोक दिया गया है. एनएचआईडीसीएल महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया मशीन के आगे बार-बार लोहे की चीजें आने से ड्रिलिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है. अभी 47 मीटर तक ड्रिलिंग हुई है. करीब दस मीटर तक और ड्रिलिंग होना शेष है.
सिलक्यारा पहुंचे सीएम धामी :उत्तरकाशी सिलक्यारा में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. कई अड़चनों के बाद भी ड्रिलिंग लगातार जारी है. फिलहाल सिलक्यारा टनल में 47 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है. 60 मीटर पर मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों ने अंदर से 3 मीटर खोदा है. टनल में रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं. इस बीच सीएम धामी भी सिलक्यारा पहुंच गये हैं.सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन कार्यों का निरीक्षण किया.
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीव्र गति, एवं पूरी सावधानी के साथ अंतिम चरण के रेस्क्यू ऑपरेशन को संचालित किया जाये. उन्होंने कहा यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान है. टनल में फंसे 41 लोगों की बहुमूल्य जिंदगी को बचाने की जिम्मेदारी हम सब पर है. अभियान में जुटे लोगों को पूरी दक्षता, क्षमता, तत्परता और सावधानी के साथ मिशन को कामयाब बनाने में दिन रात जुटे रहना होगा. इस काम के लिए संसाधनों की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (से.नि) बी.के सिंह, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, विधायक संजय डोभाल, विधायक सुरेश चौहान, रेस्क्यू आभियान के समन्वयक सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एसडीएफआर कमाडेंट मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद थे.
आज दिन भर क्या कुछ हुआ:उत्तराखंड सरकार के विशेष सलाहकार भास्कर खुल्बे ने 18 नवंबर से सिलक्यारा टनल रेस्क्यू स्थल पर डेरा डाला हुआ है. उन्होंने कहा आज 11.30 बजे तक ड्रिलिंग शुरू की गई. खुल्बे ने बताया कि ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार अध्ययन से पता चला है कि सुरंग के अंदर अगले 5 मीटर तक कोई अवरोध नहीं है, यानी 52 मीटर तक आसानी से पहुंचा जाएगा. उन्होंने बताया पाइप का मुंह पिचक गया है इसलिए दो मीटर पीछे हो गए हैं और 46 मीटर से काम शुरू होगा.
नए रूप में बनाया गया ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म: भास्कर खुल्बे ने कहा कि स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है. गुरुवार रात हमें दो चीजों पर काम करना था. पहला, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म को नया रूप देना था. दरअसल गुरुवार को अमेरिकन ऑगर मशीन का प्लेटफॉर्म ढह गया था. अब इस प्लेटफॉर्म को नया रूप देकर काम के लिए तैयार कर लिया गया है. दूसरा, पार्सन्स कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार का काम किया था.
इससे हमें पता चला कि अगले 5 मीटर तक सुरंग के रास्ते में कोई धातु अवरोध नहीं है. इसका मतलब है कि हमारी ड्रिलिंग सुचारू होनी चाहिए. जब हम मलबा निकाल रहे थे, तो हमें दो टूटे हुए पाइप मिले हैं. दरअसल गुरुवार रात जब उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू कार्य अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा था तो अचानक बीच में स्टील पाइप आ गई थी. उसने ड्रिलिंग का काम रोक दिया था. फिर उस पाइप को काटकर हटाना पड़ा था.
रेस्क्यू स्थल पहुंचे मंत्री वीके सिंह: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी रेस्क्यू स्थल सिलक्यारा टनल पहुंच चुके हैं. यहीं पर पिछले 13 दिन से टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चल रहा है. जनरल वीके सिंह गुरुवार से ही उत्तरकाशी में हैं. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार से रेस्क्यू स्थल पर ही डेरा जमाया हुआ है. सीएम समय-समय पर सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से भी बात कर रहे हैं. उनको आश्वस्त कर रहे हैं कि जल्द उनका सुरक्षित रेस्क्यू होने वाला है.
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात