दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं - उत्तरकाशी टनल दुर्घटना

Bhaskar Khulbe praised international tunneling expert Arnold Dix उत्तरकाशी टनल हादसे के 17वें दिन मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू से पूरा देश खुश है. पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे भी रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता से प्रसन्न हैं. भास्कर खुल्बे ने रेस्क्यू ऑपरेशन को गाइड कर रहे इंटरनेशनल टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की काफी तारीफ की है. खुल्बे ने कहा कि डिक्स के शब्द शांतिपूर्वक, सावधानी से और ध्यानपूर्वक रेस्क्यू करने के दौरान हमारे कानों में गूंजते रहे. अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हमने 41 जिंदगियों को बचाया है. हम बहुत खुश हैं.

tunneling expert Arnold Dix
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 1:23 PM IST

भास्कर खुल्बे ने की अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी टनल दुर्घटना के 17वें दिन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का सफल रेस्क्यू हुआ तो भारत के साथ ही दुनिया भर में खुशी जताई गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के दूसरे दिनपीएमओ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे वरिष्ठ आईएएस भास्कर खुल्बे ने अपनी प्रसन्नता जताई. इस मौके पर भास्कर खुल्बे ऑस्ट्रेलिया से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स (International Tunneling Expert Arnold Dix) की तारीफ किए बिना नहीं रह सके.

भास्कर खुल्बे ने की अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ:भास्कर खुल्बे ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अर्नोल्ड डिक्स के द्वारा शांतिपूर्वक काम करें, सावधानी से काम करें, ध्यानपूर्वक काम करें हमें सफलता जरूरी मिलेगी, कहे गए शब्द तब भी रेस्क्यू में लगी टीम को प्रेरणा दे रहे थे. अब भी उनके ये शब्द कानों में गूंज रहे हैं. भास्कर खुल्बे ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को अंजाम तक पहुंचाने में मदद करने पर अर्नोल्ड डिक्स का धन्यवाद किया.

डिक्स बोले 41 जिंदगियां बचाना हमारी उपलब्धि:भास्कर खुल्बे द्वारा मिली प्रशंसा से इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स अभिभूत नजर आए. डिक्स ने कहा कि हमने 41 लोगों की जिंदगी बचा ली, यही सबसे बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि एक अभिभावक होने के नाते मैं 41 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने पर बहुत खुश हूं. डिक्स ने कहा कि हम क्या कर रहे हैं, हमें पता था. उन्होंने कहा कि भारत के सर्वश्रेष्ट इंजीनियर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे. सेना और अन्य एजेंसियों ने बहुत शानदार किया, तभी ये सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी ने रेस्क्यू पूरा होने की दी बधाई:जब अर्नोल्ड डिक्स को बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) ने उन्हें उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी है तो उन्होंने कहा कि- थैंक्यू मिस्टर प्राइम मिनिस्टर. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पीएम क्रिकेट के शौकीन हैं. यहां क्रिकेट का बहुत अच्छा माहौल है. मैं भी क्रिकेट का प्रशंसक हूं.

टनल के मंदिर में रोज प्रार्थना करते थे अर्नोल्ड डिक्स:जब अर्नोल्ड डिक्स से पूछा गया कि आप रोज भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. आप क्या मांग रहे थे. उन्होंने जवाब में कहा कि ये पर्सनल है. मैं इसे नहीं बता सकता हूं. लेकिन जोर देने पर अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा. मैं भगवान से सुरंग के अंदर फंसे 41 लोगों की सकुशल बाहर वापसी की प्रार्थना कर रहा था. जब उनसे पूछा गया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या दिक्कतें आईं. इस पर डिक्स ने कहा कि अब सब कुछ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. 41 लोगों को टनल से बाहर निकाल दिया गया है, मैं बहुत खुश हूं.

भारत का शाकाहारी भोजन डिक्स को पसंद:अर्नोल्ड डिक्स से पूछा गया कि आपको भारत कैसा लगा. आपको भारत के लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस पर इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट और उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले डिक्स ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत शानदार प्रश्न है. उन्होंने कहा कि भारत का शाकाहारी भोजन बहुत शानदार है. मुझे ये भोजन बहुत पसंद आया. मैं ऑस्ट्रेलिया में ऐसा भोजन नहीं बना सकता हूं.

पूजा के लिए फूल देने वाली महिला का डिक्स ने जताया आभार:अर्नोल्ड डिक्स से जब पूछा गया कि क्या वो अपने परिवार के साथ फिर भारत आना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि पुणे में एक शादी समारोह में शामिल होना है. हम वहां आ सकते हैं. डिक्स ने उस महिला की बहुत तारीफ की जो उन्हें रोज प्रेयर करने के लिए अपने बगीचे से फूल देती थी. डिक्स ने कहा कि उन्हें यहां रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा बनकर अच्छा लगा.

ये भी पढ़ें: टनल से रेस्क्यू किए मजदूरों से चिन्यालीसौड़ CHC में मिलेंगे सीएम धामी और वीके सिंह, बांटेंगे 1-1 लाख के चेक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा?
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

(एएनआई इनपुट)

Last Updated : Nov 29, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details