दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी की 78वीं जन्मतिथि पर राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद - पीएम नरेंद्र मोदी न्यूज़

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर राहुल, प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं ने वीर भूमि पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी.

राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि
राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 20, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 78वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस सांसद और उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi), बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) ने वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राहुल-प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra), सांसद केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी शामिल थे.

राजीव गांधी की 78वीं जन्मतिथि के मौके पर राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में राजीव गांधी के एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं. मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा उसे पूरा कर सकूं.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी की जयंती पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.

21वीं सदी के भारत के वास्तुकार थे: कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राजीव गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं. '21वीं सदी के भारत के वास्तुकार' के रूप में सम्मानित, यह उनकी दूरदर्शिता के माध्यम से था जिसने भारत में आईटी और दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की. आज हम उनकी विरासत का जश्न मनाते हैं. बता दें, 20 अगस्त 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ था. 37 साल की उम्र में राजीव गांधी ने राजनीति में कदम रखा था.

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details