नई दिल्ली:यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं.
इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती: सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व अन्य गणमान्यों ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती: सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
इसके बाद 1980 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं. 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने राष्ट्र के संदर्भ में कई ऐसे फैसले लिये, जिनका वैश्विक स्तर पर ऐतिहासिक प्रभाव पड़ा और भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरी.