बेंगलुरु : कर्नाटक की विधान परिषद (एमएलसी) की 25 में सीटों पर 10 दिसंबर को हुए चुनाव में मतों की गिनती जारी है. इस बीच हसन सीट से जेडीएस उम्मीदवार सूरज रवन्ना (JDS candidate Suraj Rawanna ) ने जीत हासिल की है. सूरज रवन्ना पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं.
वह हसन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं. सूरज रवन्ना को 2242 मत मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी एन. शंकर को 1433 मतों के अंतर से हराया.
कर्नाटक में 20 स्थानीय निकायों से विधान परिषद(MLC) की 25 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में डाले गए मतों की गणना (counting of votes ) मंगलवार को शुरू हो गयी. चुनाव परिणाम (election results ) का सीधा असर 75 सदस्यीय उच्च सदन (विधान परिषद) में पार्टियों के समीकरण पर पड़ेगा, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (bjp) बहुमत हासिल करने की कोशिश कर रही है.