दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रमीज राजा बने 3 साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना गया है. शनिवार को इस बात का एलान किया गया था कि गर्वनर बोर्ड की विशेष बैठक सोमवार को बुलाई जाएगी. बैठक में आधिकारिक तौर पर रमीज राजा को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया.

Former Pakistani Cricketer Rameez Raja  पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा  PCB  Board of Governors  Pakistan  Pakistan Cricket Board  Rameez Raja  गर्वनर बोर्ड पाकिस्तान  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  रमीज राजा
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा

By

Published : Sep 13, 2021, 1:49 PM IST

हैदराबाद:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन चुने गए हैं. रमीज का कार्यकाल तीन साल का होगा. पीसीबी चुनाव आयुक्त, जस्टिस (रिटायर्ड) शेख अजमत सईद की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक में रमीज को सर्वसम्मति से तीन साल के कार्यकाल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है.

रमीज, अब्दुल हफीज कारदार (1972-1977), जावेद बुर्की (1994-1995) और एजाज बट (2008-2011) के बाद पीसीबी का नेतृत्व करने वाले चौथे पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें:ENG vs IND के बीच पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद BCCI का बड़ा प्रस्ताव

रमीज राजा ने कहा, पीसीबी के चेयरमैन के रूप में मुझे चुनने के लिए आप सभी का आभारी हूं और यह सुनिश्चित करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट लगातार और मजबूत हो, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह.

यह भी पढ़ें: Big News: 'कोहली सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे'

रमीज ने आगे कहा, मेरा मुख्य फोकस पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम में उसी संस्कृति, मानसिकता, रवैये और दृष्टिकोण को पेश करने में मदद करना होगा, जिसने कभी पाकिस्तान को क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देशों में से एक बना दिया था.

एक संगठन के रूप में, हम सभी को राष्ट्रीय टीम को सपोर्ट करने और उन्हें सहायता और समर्थन प्रदान करने की आवश्यकता है, ताकि वे क्रिकेट के उस ब्रांड का निर्माण कर सकें, जिसका फैंस हर बार मैदान के अंदर उनसे उम्मीद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details