नई दिल्ली:पुंछ आतंकी हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित को डर है कि भारत पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से बासित ने कहा है कि अब पाकिस्तान में लोग भारत द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की बात कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि भारत अभी ऐसा करेगा, क्योंकि भारत इस साल एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक और जी20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. लेकिन अगले साल चुनाव के दौरान भारत फिर ऐसा कर सकता है. बता दें कि 20 अप्रैल को राजौरी सेक्टर में पंछ आतंकी हमले में सेना के पांच जवानों की जान चली गई थी.
अब्दुल बासित ने पुंछ आतंकी हमले को सही ठहराने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह हमला चाहे मुजाहिदीन ने किया हो किसी और ने, उन्होंने सेना को निशाना बनाया है, नागरिकों को नहीं. बासित ने कहा कि अगर आप कोई आंदोलन कर रहे हैं, तो आप सेना को निशाना बना रहे हैं, नागरिकों को नहीं. अंतरराष्ट्रीय कानून भी इसकी अनुमति देता है. पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने यह भी कहा कि भारत जानता है कि हम कहां खड़े हैं. पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित का यह वीडियो पुंछ आतंकी हमले के कुछ दिन बाद आया है.