दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करने वाले पूर्व एनएसजी प्रमुख का निधन - मुंबई आतंकवादी हमला

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जेके दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया. दत्त ने ही 2008 में मंबई में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ अभियान का नेतृत्व किया था.

जेके दत्त
जेके दत्त

By

Published : May 19, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान कमांडो का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जेके दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.

उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ट्वीट

उन्होंने कहा, 'दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे निधन हो गया.'

पढ़ें- वैज्ञानिकों ने कोविड 19 से लड़ाई में 99.9 फीसदी कारगर एंटीवायरल बनाया

दत्त के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनका बेटा नोएडा में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details