दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Heart Surgery के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर Chris Cairns के पैरों में हुआ लकवा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स के हार्ट की मुख्य सर्जरी की गई थी. उस दौरान उनकी रीढ़ में एक स्ट्रोक हुआ, जिसके चलते उनके दोनों पैरों को लकवा मार गया.

Cricketer Chris Cairns  Former New Zealand Cricketer  New Zealand Cricketer Chris Cairns  Paralysis In Legs  Live Saving Heart Surgery  हार्ट सर्जरी  न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर Chris Cairns  लकवा
पूर्व क्रिकेटर Chris Cairns

By

Published : Aug 27, 2021, 12:18 PM IST

हैदराबाद:पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स के स्वास्थ्य के लिहाज से मौजूदा दौर काफी मुश्किल भरा बीत रहा है. हाल ही में उन्हें इमर्जेंसी हालात में दिल की एक मुख्य सर्जरी के लिए सिडनी के एक अस्पताल में ले जाया गया था. कई दिनों तक आईसीयू पर रहे.

वहीं, बीते सप्ताह वह आईसीयू से बाहर आ गए और अपने परिवार से बातचीत करने लगे थे. अब क्रेन्स ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में अपने घर लौट आए हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी कुछ और समय लगेगा.

यह भी पढ़ें:आप प्रत्येक विकेट गिरने के बाद बिना चिल्लाए प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं : गावस्कर

बता दें, जब क्रेन्स के हार्ट की सर्जरी की गई तो उस दौरान उनकी रीढ़ में एक स्ट्रोक हुआ, जिसके चलते उनके दोनों पैरों को लकवा मार गया. फिलहाल, वह गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें इससे उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में रिहैबलिटेशन के लिए समय गुजारना होगा.

यह भी पढ़ें:भारत Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट: रूट का शतक, इंग्लैंड ने हासिल की बड़ी बढ़त

करीब तीन सप्ताह पहले जब दुनिया को यह पता चला था कि इस पूर्व क्रिकेटर की हृदय की धमनी की अंदरुनी सतह फट गई थी, जिसके चलते उन्हें गंभीर हालात में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इससे सभी हैरान रह गए थे और इस क्रिकेटर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करने लगे.

51 साल के क्रिस क्रेन्स अपनी पत्नी मेलेनी क्रेन्स और बच्चों के साथ बीते कुछ साल से ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 17 साल (1989 से 2006 तक) तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह अपने दौर में दांए हाथ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details