दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 8, 2022, 3:05 PM IST

ETV Bharat / bharat

नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल कोविड पॉजिटिव

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन के पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड (Former Prime Minister and senior leader Pushpa Kamal Dahal Prachanda) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वे फिलहाल आइसोलेशन (Isolation) में हैं.

file photo
फाइल फोटो

काठमांडू :नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल कोविड पॉजिटिव (Former Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Covid Positive) हो गए हैं. 67 वर्षीय प्रचंड शुक्रवार शाम को पोलीमरेज चेन रिएक्शन टेस्ट (polymerase chain reaction test) में पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने सांस संबंधी कुछ समस्या के बाद जांच कराई.

उनके निजी सचिव गंगा दहल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो बार प्रधानमंत्री रह चुके प्रचंड इस समय काठमांडू में अपने आवास पर आराम कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है. उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

प्रचंड के निजी सचिव रमेश मल्ला भी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता नारायणकाजी श्रेष्ठ भी शुक्रवार को वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. श्रेष्ठा 14 दिनों के लिए आइसोलेट हैं.

यह भी पढ़ें- लाइलाज बीमारी से जूझ रहे विक्टर एस्कोबार को कोलंबिया में मिली इच्छामृत्यु

COVID-19 मामलों की नई लहर ने सरकार को सतर्क कर दिया है, भले ही एक तिहाई से अधिक आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण कर दिया गया है. नेपाल ने शुक्रवार को 968 मामले दर्ज किए, जिनमें 24 ओमीक्रोन के मरीज हैं. इस हिमालयी राष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के 27 मामले दर्ज किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details