मुंबई : एनसीपी के पूर्व नेता माजिद मेमन ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. वह महाराष्ट्र से राज्यसभा में सांसद सदस्य रह चुके हैं. वह पेशे से वकील हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल थे. क्रिमिनल वकील के तौर पर उन्होंने काफी ख्याति पाई. उन्होंने कई मशहूर राजनेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और फिल्म अभिनेताओं सहित भारतीय हस्तियों का कोर्ट में बचाव किया है. उन्होंने विभिन्न प्रत्यर्पण मामलों में विदेशों में हाई-प्रोफाइल भारतीयों का बचाव किया. मेमन एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं.
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय और डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद, मेमन ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की और उन्हें 'शेरनी' कहा. उन्होंने कहा, 'टीएमसी की नेता एक शेरनी हैं जिनकी आवाज सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है. उन्होंने पैसे और बाहुबल वाली एक पार्टी को चुनौती दी है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.'