मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया है.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पिछले कुछ महीनों से लापता हैं. परमवीर सिंह पर मुंबई और ठाणे में फिरौती और अत्याचार के अवैध कार्य के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस विभाग ने भी उसे समय-समय पर पूछताछ के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया था.
लेकिन मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह अब कहां हैं? राज्य सरकार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब वे मुंबई पुलिस कमिश्नर थे तब परमबीर सिंह ने राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर अवैध रूप से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया था.