नई दिल्ली: पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के तीन अतिथियों और उनके चालक का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि उन्हें तेलंगाना पुलिस ने हत्या की कोशिश के एक मामले में हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां साउथ एवेन्यू इलाके में रेड्डी के फ्लैट में रह रहे तीन लोग और उनके चालक का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. इसके बाद अपहरण का एक मामला दर्ज किया गया था.
पढ़ें:दिल्ली : पूर्व भाजपा सांसद के घर से कर्मियों सहित चार लोगों का अपहरण