चंडीगढ़ : कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक मंगलवार को यहां अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Capt Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) में शामिल हो गए. चार पूर्व विधायकों में से तीन शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक रह चुके हैं.
पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) ने एक बयान में कहा कि लुधियाना से दो बार सांसद रहे अमरीक सिंह अलिवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार तथा शिअद के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागिके, अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
बताया गया है कि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्षों - जगमोहन शर्मा और सतवीर सिंह पल्ली झिक्की तथा पंजाब आर्थिया संगठन के अध्यक्ष विजय कालरा ने भी पार्टी का दामन थामा. पार्टी के बयान में कहा गया कि शामिल होने वाले अन्य नये लोगों में सम्मुख सिंह मोखा, अनूप सिंह भुल्लर, संजीव बिट्टू, अश्विनी कुमार, नितिन शर्मा बटाला और राजदीप कौर शामिल हैं.
राज्य में विधानसभा चुनाव होने से महज कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अमरिंदर सिंह को अचानक हटाए जाने के बाद सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई.