चित्तौड़गढ़. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को सांवरिया जी मंदिर पहुंचे, जहां पुजारी ने उपरना ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया. वहीं, भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलवामा प्रकरण पर मौजूदा सरकार से किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन उन्हें भगवान सांवरिया सेठ पर भरोसा है. ऐसे में अब प्रभु ही दोषियों को दंड देंगे.
दरअसल, एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रविवार को नीमच होते हुए सड़क मार्ग से मेवाड़ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया भी थे और दोनों नेता एक साथ सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किए. इसके बाद मंदिर परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने पुलवामा प्रकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि उन्हें मौजूदा सरकार से किसी भी प्रकार की कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है. भगवान सांवरिया सेठ सबको सद्बुद्धि दें.