दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Polls: कांग्रेस से टिकट कटने के बाद वाईएसवी दत्ता ने की घर वापसी, जेडीएस में हुए शामिल - वाईएसवी दत्ता जेडीएस में शामिल

कांग्रेस से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक वाईएसवी दत्ता फिर से जेडीएस में शामिल हो गए हैं. वाईएसवी दत्ता कडूर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की उम्मीद कर रहे थे. आपको बता दें कि दत्ता इस साल 14 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Karnataka Polls
कर्नाटक विधानसभा चुनाव

By

Published : Apr 14, 2023, 7:33 AM IST

चिक्कमगलुरु: कांग्रेस से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक यागति सूर्यनारायण वेंकटेश दत्ता फिर से जेडीएस में शामिल हो गए हैं. दत्ता इस साल की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वाईएसवी दत्ता कांग्रेस से कडूर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की उम्मीद कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. कांग्रेस ने दत्ता की जगह आनंद केएस को प्रत्याशी बनाया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज दत्ता ने रविवार को कडूर में अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद ऐलान किया कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

वाईएसवी दत्ता गुरुवार को पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और सांसद प्रज्वल रेवन्ना के आवास पहुंचे. उसके बाद दत्ता फिर से जेडीएस में शामिल हो गए. आपको बता दें कि दत्ता ने 14 जनवरी 2023 को राज्य कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन की थी.

इस मौके पर जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना ने कहा कि जनता दल(एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कडूर निर्वाचन क्षेत्र के बहुत प्रशंसक हैं. कडूर में जेडीएस पार्टी के विकास में दत्ता के योगदान को हम जानते हैं. सभी को सर्वसम्मति से निर्णय लेना चाहिए कि कडूर में दत्ता को जेडीएस का उम्मीदवार होना चाहिए. दत्ता 18 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. रेवन्ना ने लोगों से दत्ता का समर्थन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-Rahul to Address Rally in Karnataka : राहुल की कोलार में रैली 16 अप्रैल को, पहले 'मोदी सरनेम' को लेकर यहीं की थी टिप्पणी

आपको बता दें कि वाईएसवी दत्ता 2013 में जदएस से कदूर से विधायक थे लेकिन 2018 के चुनाव में बीजेपी के बेल्ली प्रकाश ने दत्ता को करीब 16 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और 13 मई को मतगणना होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details