दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड संक्रमित पत्नी के इलाज के लिए पूर्व विधायक ने सरकार से मांगा बकाया पेंशन और गेहूं का भुगतान - बरही पूर्व विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर किया ट्वीट

आम लोगों को पेंशन और धान के भुगतान के लिए भटकते देखा और सुना होगा, लेकिन मौजूदा सिस्टम से खास लोग भी कम त्रस्त नहीं हैं. बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पेंशन दो माह से नहीं मिली है और पैक्स को बेचे गए उनके धान का भुगतान भी नहीं हुआ है. उनकी पत्नी कोविड संक्रमित हैं और इलाज के लिए सिंह को रुपयों की जरूरत है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्होंने पत्र लिखकर मदद मांगी है.

Barhi former MLA Ramlakhan Singh wrote letter to CM Hemant Soren for pension
झारखंडः बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

By

Published : May 17, 2021, 4:24 PM IST

हजारीबाग : बरही (Barhi) के पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मार्च से लेकर अब तक का पेंशन नहीं मिलने और पैक्स में बेचे गए धान की बकाया राशि न मिलने की शिकायत की है. उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी पत्नी कोरोना से पीड़ित हैं. 12 मई से रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अगर इन पैसों का भुगतान हो जाता, तो उन्हें सहूलियत होती. पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बैंक कर्मचारी बनाते हैं मजाक
पूर्व विधायक रामलखन सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मार्च और अप्रैल 2021 की उनकी पेंशन की राशि उनके खाते में नहीं आई है, वो जब भी पेंशन निकासी के लिए बैंक ऑफ इंडिया जाते हैं, तो उन्हें बोला जाता है कि आपके खाते में पेंशन की राशि नहीं आई है, जो हास्यापद है. जिसको लेकर उन्होंने विधानसभा सचिव और उपसचिव को पत्र भी लिखा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

झारखंडः बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें-टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज कार्यकर्ताओं का सीबीआई दफ्तर के बाहर बवाल

बीमार पत्नी के इलाज का हवाला देकर लगाई गुहार

सिंह ने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने चौपारण के बेला पैक्स को 4 किस्तों में 129 क्विंटल से अधिक धान बेचा है. जिसका मूल्य 2,51,000 से अधिक होता है. इसके एवज में अब तक उन्हें मात्र 11,200 रुपये ही मिले हैं. अगर इसका भुगतान हो जाता, तो रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल में कोरोना से पीड़ित उनकी पत्नी के इलाज में मदद हो जाती.

बता दें, पूर्व विधायक बरही विधानसभा से सीपीआई से 1990-95 तक विधायक रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details