चंडीगढ़ : बटाला के पूर्व विधायक अश्विनी सेखरी के कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पार्टी में बने रहेंगे और उनके पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है.
सिंह ने कहा कि रविवार को उन्होंने सेखरी से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा. पंजाब कांग्रेस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि सेखरी ने पूरा जीवन पार्टी के साथ गुजारा है और उनके पार्टी छोड़ने की सभी अफवाहें निराधार हैं. बटाला से तीन बार के विधायक सेखरी बटाला विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के कथित हस्तक्षेप से नाराज हैं. मीडिया के एक धड़े में खबर है कि सेखरी कांग्रेस छोड़ने के बाद विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो सकते हैं. लेकिन सिंह ने कहा कि सेखरी ने मीडिया में आई खबरों से इंकार किया है कि वह पार्टी छोड़कर किसी अन्य दल में शामिल होंगे.
अश्वनी सेखड़ी को मनाने की कवाइद
डॉ वेरका कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखरी के घर अमृतसर के रंजीत एवेन्यू पहुंचे. मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या अश्विनी सेखरी कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल हो रहे हैं, वेरका ने कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगे, वह मेरे पुराने दोस्त थे. इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं, वह कभी पीछे नहीं हटेंगे. अश्वनी सेखरी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि मैं अश्विनी सेखरी से मिला हूं. वह किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने उनसे संपर्क किया था और वह कल मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं.