दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

former Punjab minister arrested : रिश्वत मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को एक करोड़ रुपये रिश्वत ऑफर करने के आरोप में पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को गिरफतार कर लिया गया है. former Punjab minister arrested

Former Minister Sundar Sham Arora arrested by the Vigilance Department
पंजाब में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 9:54 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक बड़े ऑपरेशन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मौजूदा बीजेपी नेता सुंदर शाम अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. देर रात विजिलेंस विभाग ने सुंदर शाम अरोड़ा को जीरकपुर से गिरफ्तार किया. विजिलेंस डायरेक्टर वरिंदर कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री अरोड़ा ने एआईजी विजिलेंस मनमोहन कुमार को रिश्वत देने की कोशिश की. एआईजी ने यह जानकारी आगे तक पहुंचायी. former Punjab minister arrested.

इस संबंध में विजिलेंस निदेशक वरिंदर कुमार का कहना है कि सुंदर शाम अरोड़ा के खिलाफ मामला चल रहा है. इस संबंध में मामले को रफा-दफा करने के लिए सतर्कता अधिकारी को एक करोड़ की रिश्वत देने का प्रयास किया गया. इसके चलते विजिलेंस विभाग ने जाल बिछाकर 50 लाख की रिश्वत की पहली किश्त के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. विजिलेंस विभाग ने बताया कि इस बीच सुंदर शाम अरोड़ा के पीए भी साथ थे.

उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच कर रही है. जिसमें उन्होंने रिश्वत देने की कोशिश की. विजिलेंस विभाग की ओर से कहा गया कि सुंदर शाम अरोड़ा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. विजिलेंस विभाग ने बताया कि सुंदर शाम अरोड़ा के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. एक है आय से ज्यादा संपत्ति और दूसरा है सुंदर शाम अरोड़ा के मंत्री रहते हुए घोटाला, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- पंजाब के कपूरथला में भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया

उन्होंने कहा कि फिलहाल सुंदर शाम अरोड़ा को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि सुंदर शाम अरोड़ा कांग्रेस की कैप्टन सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री थे. इसके बाद जब चरणजीत चन्नी को पंजाब में मुख्यमंत्री बनाया गया तो उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया. इसके साथ ही हाल ही में सुंदर शाम अरोड़ा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

Last Updated : Oct 16, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details