दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election : बसपा का 'खेला', शाम में पार्टी ज्वाइन करने वालों को सुबह में थमाया टिकट ! - up assembly election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति में दल-बदल का खेल चरम पर है. भाजपा और सपा के बाद बसपा ने भी जोड़-तोड़ का 'खेल' शुरू कर दिया है. बुधवार देर रात पश्चिमी यूपी के दो नेता बसपा प्रमुख मायावती से मिले. नेताओं से मुलाकात के बाद सुबह उन्हें बतौर प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया. (saeeduzma son salman and nauman masood got bsp ticket)

मायावती
मायावती

By

Published : Jan 13, 2022, 6:57 PM IST

लखनऊ:यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में नेताओं के दल-बदल का खेल चरम पर है. भाजपा-सपा, कांग्रेस के साथ-साथ बसपा ने भी जोड़तोड़ का दांव चल दिया है. बुधवार देर रात पश्चिमी यूपी के दो नेता बसपा प्रमुख मायावती से मिले. मुलाकात के बाद सुबह उन्हें बतौर प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया.

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बुधवार देर रात यूपी के पूर्व गृह मंत्री रहे सईदुज्जमा के बेटे सलमान सईद से मुलाकात हुईं. वे कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. गुरुवार को मायावती ने उन्हें चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.

इसी तरह से सहारनपुर के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे एवं इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद ने भी लोकदल को अलविदा कह दिया. उन्होंने भी बसपा की सदस्यता ले ली. पार्टी ने उन्हें गंगोह विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. (saeeduzma son salman and nauman masood got bsp ticket)

बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट

ट्विटर पर सक्रिय हुई टीम

कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने रैलियों और बैठकों पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे में बसपा की टीम ट्वीटर पर एक्टिव हो गई है.

ये भी पढ़ें :प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की पहली लिस्ट में खेला चुनावी दांव, बड़े मुद्दे उछालने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details