बेंगलुरु : पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने एसआईटी के सामने कबूल किया है कि 'सीडी में युवती के साथ मैं ही हूं', जबकि मामला सामने आने के बाद पहले दिन रमेश जरकीहोली ने कहा था, 'सीडी में युवती के साथ मैं नहीं था.'
क्या है मामला
सीडी स्कैंडल सामने आने के बाद जरकीहोली ने आरोप लगाया कि 'युवती और उसके गिरोह ने मेरी फोटो का इस्तेमाल कर राजनीतिक विवाद पैदा करने की कोशिश की है. 'मामले में उन्होंने सीडी गैंग पर सदाशिवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
वहीं सीडी में महिला ने रमेश जरकीहोली पर आरोप लगाया कि उन्हाेंने नौकरी के नाम पर उसका यौन शोषण किया था. दोनों के बयान दर्ज करने वाले एसआईटी अधिकारियों काे कोरोना महामारी के चलते जांच में देरी हुई.
पूर्व मंत्री ने बदला बयान
बताया जाता है कि जब पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली को इस बात का आभास हो गया कि उनके खिलाफ जो मामला चल रहा है, उसमें वह बचेंगे नहीं. तब उन्होंने एसआईटी के सामने अपना बयान बदल दिया. उन्हाेंने कहा 'युवती के साथ सीडी में मैं ही हूं. वह लड़की भी मुझसे परिचित है. युवती मेरे पास एक प्राेजेक्ट वर्क के लिए आई थी और वह अक्सर मुझे फोन करती थी.'
इसे भी पढ़ें :पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर रमेश जरकीहोली खुद को बताया निर्दोष
पूर्व मंत्री ने दी सफाई
रमेश जरकीहोली ने एसआईटी के सामने कहा, 'मैंने इमरजेंसी में उसे अपने अपार्टमेंट में बुलाया था. मैंने यह सब उसकी सहमति से किया. मैंने उसका बलात्कार नहीं किया. उन्हाेंने कहा कि घटना के बारे में वीडियो कैसे बना यह पता नहीं है.
इसे भी पढ़ें :कर्नाटक सीडी कांड : रमेश जरकिहोली पर रेप का मामला दर्ज, युवती को नोटिस
बताया जा रहा है पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने मामले की जांच अधिकारी एसीपी कविता के सामने यह बात कही है.