जम्मू: यहां की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री लाल सिंह को अंतरिम जमानत दे दी. सिंह को इस महीने की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (डीएसएसपी) के अध्यक्ष सिंह गुरुवार शाम जम्मू जिला जेल से बाहर निकले और उनके रिश्तेदारों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक (सीबीआई मामले) जम्मू, बाला ज्योति द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के कुछ ही घंटों के भीतर पूर्व मंत्री को 7 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक कांता अंडोत्रा द्वारा संचालित एक शैक्षिक ट्रस्ट के खिलाफ मामले में ईडी जांच कर रही है.