नई दिल्ली :पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि मीडिया में गलत रिपोर्टिंग की जा रही है कि मनपसंद सीट नहीं मिलने के कारण उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से चला गया. एक अधिकारी ने मुझे जहां बैठाया वहां बैठ गया. दूसरे अधिकारी ने सीट रिजर्व बता कर उठा दिया तो उठ गया. 15 मिनट इंतजार किया कि कहीं सीट दी जाएगी. नहीं दी, तो लौट आया. बहुत अफसोस है कि मैं जिस दिल्ली का सांसद हूं और जहां सार्वजनिक जीवन में हमेशा सक्रिय रहा, वहां के नए उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सका. नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की जनता को बहुत बधाई. निश्चय ही आपके कार्यकाल में दिल्ली सर्वोतम शहर बनकर उभरेगी.
दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह में अजीबोगरीब किस्सा देखने को मिला. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली के नए उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए, लेकिन वह समारोह की व्यवस्था से नाराज होकर चले गए.