जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके से सोमवार शाम कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की 21 वर्षीय बेटी अभिलाषा केसावत का अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है (Former minister daughter Kidnapped). अपहरण की वारदात को लेकर गोपाल केसावत ने सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण की वारदात को सुलझाने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को अनुसंधान में लगाया गया है.
जिस स्कूटी पर अभिलाषा घर से सब्जी लेने के लिए एनआरआई सर्किल तक गई थी, उस स्कूटी को आज सुबह परिजनों ने ही एयरपोर्ट रोड पर लावारिस खड़ा हुआ बरामद किया है. प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू को ध्यान में रखकर गंभीरता से जांच की जा रही है (Jaipur Police on Kesawat Daughter missing case). वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
केसावत बोले मिली थी धमकी:गोपाल केसावत ने प्रताप नगर थाने में अपनी बेटी के अपहरण का जो मामला दर्ज करवाया है, उसने कुछ लोगों पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गोपाल ने ज्ञान सिंह, हरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, जय सिंह, शिवराज सिंह, देवेंद्र विजेंद्र और राधा पर कुछ दिनों पहले उनको परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी. गोपाल केसावत ने अंदेशा जताया है कि इन्हीं लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण किया है, जिसे वह जान से मार सकते हैं.
फिलहाल पुलिस गोपाल केसावर द्वारा शिकायत में नामजद किए गए लोगों से भी पूछताछ कर रही है. गोपाल केसावत व इन लोगों का किस तरह का विवाद है इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. वही गोपाल केसावत का कहना है कि वह पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में धरना देंगे और जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी तब तक वहां से नहीं उठेंगे.