दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में पूर्व मंत्री की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, पिता को फोन कर कहा था- लड़के परेशान कर रहे, जल्दी आओ - Jaipur Police on Kesawat Daughter missing case

कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत की बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया गया है (Former minister daughter Kidnapped). मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीएसटी और डीएसटी को जांच में लगाया गया है. इस बीच मंत्री ने कुछ लोगों से धमकी मिलने की बात भी कही है.

Gopal Kesawat 21 year old daughter missing, Congress Leader Gopal Kesawat
जयपुर में पूर्व मंत्री की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण.

By

Published : Nov 22, 2022, 5:50 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके से सोमवार शाम कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की 21 वर्षीय बेटी अभिलाषा केसावत का अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है (Former minister daughter Kidnapped). अपहरण की वारदात को लेकर गोपाल केसावत ने सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण की वारदात को सुलझाने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को अनुसंधान में लगाया गया है.

जिस स्कूटी पर अभिलाषा घर से सब्जी लेने के लिए एनआरआई सर्किल तक गई थी, उस स्कूटी को आज सुबह परिजनों ने ही एयरपोर्ट रोड पर लावारिस खड़ा हुआ बरामद किया है. प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू को ध्यान में रखकर गंभीरता से जांच की जा रही है (Jaipur Police on Kesawat Daughter missing case). वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जयपुर में पूर्व मंत्री की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण.

केसावत बोले मिली थी धमकी:गोपाल केसावत ने प्रताप नगर थाने में अपनी बेटी के अपहरण का जो मामला दर्ज करवाया है, उसने कुछ लोगों पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गोपाल ने ज्ञान सिंह, हरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, जय सिंह, शिवराज सिंह, देवेंद्र विजेंद्र और राधा पर कुछ दिनों पहले उनको परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी. गोपाल केसावत ने अंदेशा जताया है कि इन्हीं लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण किया है, जिसे वह जान से मार सकते हैं.

फिलहाल पुलिस गोपाल केसावर द्वारा शिकायत में नामजद किए गए लोगों से भी पूछताछ कर रही है. गोपाल केसावत व इन लोगों का किस तरह का विवाद है इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. वही गोपाल केसावत का कहना है कि वह पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में धरना देंगे और जब तक उनकी बेटी नहीं मिलेगी तब तक वहां से नहीं उठेंगे.

पिता को फोन कर कहा कुछ लोग पीछा कर रहे: कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने बताया कि सेकंड ईयर में पढ़ने वाली उनकी 21 वर्षीय बेटी अभिलाषा सोमवार शाम तकरीबन 5:30 बजे घर से स्कूटी पर सवार होकर एनआरआई सर्किल पर सब्जी खरीदने गई थी. इसके बाद 6:05 पर अभिलाषा ने अपने पिता को फोन कर कहा कि 'पापा मेरे पीछे लड़के पड़ गए, तुरंत गाड़ी लेकर आओ.' इसके बाद गोपाल केसावत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तुरंत गाड़ी लेकर एनआरआई सर्किल के पास पहुंचे लेकिन वहां पर न तो उनको बेटी मिली और न ही उसकी स्कूटी.

पढे़ं-jaipur crime news: पीजी से युवक-युवती को जबरन उठा ले गए बदमाश, हाईवे पर छोड़कर हुए फरार

फोन स्विच ऑफ:जब गोपाल ने बेटी को फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसके बाद अपने रिश्तेदारों व परिचितों के साथ मिलकर गोपाल ने आसपास का पूरा इलाका छान मारा लेकिन कहीं पर भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद देर रात गोपाल केसावत ने प्रतापनगर थाने पहुंच अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया. जिस स्कूटी पर अभिलाषा सब्जी लेने गई थी उस स्कूटी को आज सुबह गोपाल केसावत ने ही एयरपोर्ट रोड पर लावारिस खड़ा हुआ ढूंढा है.

फिलहाल पुलिस एनआरआई सर्किल के साथ जिस स्थान पर स्कूटी बरामद हुई है वहां तक लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक के अनुसंधान में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है, फिलहाल प्रकरण की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details