दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी- 'देश पर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं थोपा जा सकता..' - Bihar Politics

सुब्रह्मण्यम स्वामी का पटना दौरा है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया दी उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून, सतपाल मलिक को सीबीआई का समन से लेकर अतीक का मर्डर और यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर भी बात की. उन्होंने नीतीश को अपना मित्र बताते हुए विपक्षी एकजुटता पर अलग ढंग से जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर-

सुब्रह्मण्यम स्वामी, पूर्व राज्यसभा सांसद
सुब्रह्मण्यम स्वामी, पूर्व राज्यसभा सांसद

By

Published : Apr 22, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 1:11 PM IST

सुब्रह्मण्यम स्वामी, पूर्व राज्यसभा सांसद

पटना:देश की जनसंख्या चीन की आबादी को पछाड़कर विश्व में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई है. बढ़ती जनसंख्या से देश में संसाधनों पर असर पड़ेगा. इसलिए यह एक चिंतनीय सवाल भी बन गया है. इस मसले पर जब पटना पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी से पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश पर जनसंख्या नियंत्रण कानून थोपना उचित नहीं है. आर्थिक प्रगति होती रहेगी तो जनसंख्या बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंदिरा गांधी ने कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस में लोग खुद समझ बूझकर काम करते हैं. अपने बच्चों को उन्हे आगे बढ़ाना है, उनके बारे में सोचना है और हम क्या कहें?

ये भी पढ़ें-Threat to PM Modi: पीएम मोदी को केरल में जान से मारने की धमकी, खुफिया एजेंसियों की जांच तेज

''देश में बढ़ती जनसंख्या का इलाज एक ही है कि आर्थिक प्रगति की दर को बढ़ाया जाय. जब देश तरक्की करेगा तो जनसंख्या मायने नहीं रखेगी. जनसंख्या नियंत्रण कानून को देश पर थोपना उचित नहीं कहा जा सकता. एक बार इंदिरा ने कठोर तरीके से इसे काबू में करने की कोशिश की थी लेकिन उसका हश्र सभी ने देखा''- सुब्रह्मण्यम स्वामी, पूर्व राज्यसभा सांसद

'सतपाल मलिक बहादुर हैं': वहीं सत्यपाल मलिक के 'पुलवामा अटैक' पर खुलासे के बाद सीबीआई ने बुलाया है के सवाल पर भी सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सतपाल मलिक को बहादुर बताते हुए कहा कि वो सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दे देंगे जो उनसे सीबीआई पूछेगी. लेकिन ये कहना ठीक नहीं है कि 'पुलवामा अटैक पर खुलासा' के बाद सीबीआई ने उन्हें बुलाया है. सीबीआई ने उन्हें किसी और मामले पर बुलाया है.

'नीतीश से मिलने का समय मांगा है': सुब्रह्मण्यम स्वामी से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि क्या सीएम नीतीश विपक्ष एकजुटता को साध पाएंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन से ही नीतीश कुमार उनके मित्र रहे हैं. कैसे कह दें कि वो विपक्षी एकता को नहीं बना पाएंगे. उन्होंने कैमरे के सामने ये भी कहा कि ''नीतीश से मिलने का समय मांगा है. इस सवाल का जवाब मैं खुद नीतीश से पूछ लूंगा.''

'यूपी में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर': वहीं बिहार में अतीक के समर्थन में नारे और यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि जो नारे लगा रहे हैं उन्हें लगाने दीजिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यूपी की कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए उन्होंने इशारा किया कि माफिया और बदमाश प्रदेश में डरे हुए हैं और जनता बेफिक्र है.

Last Updated : Apr 22, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details