चमोली (उत्तराखंड): महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम पहुंचे उद्धव ठाकरे शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पहुंचे बदरीनाथ:विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ धाम का प्रसाद और भेंट स्वरूप शॉल देकर उनका सिंहद्वारा में स्वागत किया.
उद्धव ठाकरे ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए:बता दें कि, चारधाम यात्रा 2023 के समापन में अब कुछ ही दिन शेष हैं. गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को बंद होंगे. यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होने हैं. आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. वहीं, यात्रा समापना के पहले देशभर से दिग्गज नेताओं और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों का बदरी-केदार मंदिर में आना जारी है. अभी कुछ दिनों बाद 8 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बदरीनाथ दौरा प्रस्तावित है. वहीं, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचेंगे.
उद्धव ठाकरे के साथ उनके परिजन भी थे. चारधाम यात्रा में बढ़ा वीआईपी मूवमेंट:बता दें कि, बीते एक महीने के अंदर तमाम VVIP भगवान बदरी विशाल व बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में दो-तीन सालों से तमाम सेलिब्रिटी और नेताओं का वीआईपी मूवमेंट जारी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरी-केदार दर्शन के बाद लगातार इस साल देश-विदेश से श्रद्धालु खासकर दोनों धामों के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की है.
ये भी पढ़ें:सीएम योगी का उत्तराखंड दौरा, बदरी विशाल के किए दर्शन, जय श्री राम के लगे नारे