कोट्टायम/अलप्पुझा :केरल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने मंगलवार को अपने नामांकन दाखिल किया. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है. कोट्टायम जिले के पुथुप्पल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे चांडी ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे पम्बदी ब्लॉक कार्यालय में पर्चा भरा.
वहीं अलप्पुझा के हरिपद सीट से चुनाव लड़ रहे चेन्नीथला ने अपराह्न 12:10 पर नामांकन भरा. सितंबर 2020 में 77 वर्षीय चांडी ने राज्य विधानसभा सदस्य के रूप में अपने 50 साल पूरे किए. चांडी पिछले 11 बार से पुथुपल्ली सीट से विजेता रहे हैं. हालांकि पुथुपल्ली एक समय में वामपंथी दलों का गढ़ हुआ करता था. गौरतलब है कि मीडिया में यह खबर आने के बाद कि चांडी राज्य में भाजपा की इकलौती सीट तिरुवनंतपुरम के नेमोम से अपना नामांकन भर सकते हैं, उनके अपने विधानसभा क्षेत्र पुथुपल्ली में समर्थकों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया था.