दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन - devotees violated corona rules

डोड्डाबल्लापुरा के घाटी सुब्रमण्यम मंदिर में कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंदिर का दौरा किया और अन्य भक्तों को भी प्रवेश की अनुमति दी गई.

rules
rules

By

Published : Aug 13, 2021, 9:03 PM IST

डोड्डाबल्लापुरा :स्थानीय तालुक के घाटी सुब्रमण्य मंदिर सुब्रमण्य नाग देवता का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है. यहां हर साल नागर पंचमी पर इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर के डर को देखते हुए सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सुबह 10 बजे मंदिर जाने की योजना बनाई और उनके आने से पहले मंदिर के कपाट खोल दिए गए और भक्तों को भी प्रवेश करने दिया गया. बीएस येदियुरप्पा के साथ येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र और बीडीए अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ सहित कई भाजपा नेताओं ने मंदिर में दर्शन किया.

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन

नागर पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए. येदियुरप्पा द्वारा भगवान के दर्शन करने के लिए जिला कलेक्टर के अध्यादेश का उल्लंघन करने की सार्वजनिक आलोचना भी हुई है.

यह भी पढ़ें-विश्व अंगदान दिवस 2021 : मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित

इसका जवाब देते हुए मंदिर अधिकारी कृष्णप्पा ने कहा कि भक्त आज मंदिर आए क्योंकि उन्हें मंदिर बंद करने की जानकारी नहीं मिली. वे नागर पंचमी के अवसर पर आए थे. डीसी से मौखिक अनुमति लेकर आज ही श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाती है. मंदिर में कोई त्यौहार, जुलूस और सेवा गतिविधियां नहीं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details