दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुमारस्वामी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार के लिए कांग्रेस को ‘पाखंडी’ बताया

नई संसद भवन के उद्घाटन का कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करने के लिए जद एस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी (former Karnataka cm HD Kumaraswamy) ने आलोचना की. उन्होंने कांग्रेस को 'पाखंडी कांग्रेस' बताया. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन का शिलान्यास सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया. पढ़िए पूरी खबर...

former Karnataka cm HD Kumaraswamy
जद एस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी

By

Published : May 26, 2023, 3:44 PM IST

Updated : May 26, 2023, 4:28 PM IST

बेंगलुरु : जद (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के लिए 'पाखंडी कांग्रेस' की आलोचना की. कांग्रेस और कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन से यह कहते हुए किनारा करने का फैसला किया है कि यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए था, न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा.

पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अपने फैसले की घोषणा के एक दिन बाद, उनके बेटे कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किया गया आह्वान 'तुच्छ राजनीति' को आगे बढ़ाने के उसके दोहरे मापदंड को दर्शाता है, जिसका मकसद 'कुछ समुदायों को खुश करके' वोट अपने पक्ष में करना है.

जद (एस) नेता ने हालांकि स्पष्ट किया कि इस कदम (देवेगौड़ा के नए संसद भवन के उद्घाटन में भाग लेने) को भाजपा के प्रति उनकी पार्टी के नरम रुख के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जद (एस) ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा की और आखिरकार इस बात पर सहमति बनी कि वह 28 मई को उद्घाटन में शामिल होगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद भवन किसी पार्टी ने नहीं, बल्कि करदाताओं के पैसे से बनाया गया है. हालांकि, कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने यह कहते हुए उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, जो आदिवासी समुदाय से आती हैं. कुमारस्वामी ने कांग्रेस को याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का शिलान्यास सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया था, न कि राज्यपाल ने.

जद(एस) नेता ने कहा, 'कर्नाटक में भी, विकास सौध की नींव 2005 में तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री (धरम सिंह) ने रखी थी, न कि (तत्कालीन) राज्यपाल ने. यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जो कुछ समुदायों को खुश करने के लिए तुच्छ राजनीतिक मुद्दे उठाकर वोटों को अपने पक्ष में करना चाहती है.' उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस के मन में जनजातीय महिला के प्रति इतना ही सम्मान था तो उसने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मुर्मू के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को क्यों मैदान में उतारा था.

कुमारस्वामी ने कहा, 'यदि आप वास्तव में एक आदिवासी महिला के प्रति सम्मान रखते हैं, तो आपको उसे निर्विरोध चुन लेना चाहिए था, क्योंकि यह राष्ट्रपति का चुनाव था. आपने यशवंत सिन्हा को क्यों मैदान में उतारा? अब आपके मन में उनके लिए सम्मान पैदा हो गया है! हम राष्ट्रपति मुर्मू के सम्मान के पीछे आपके पाखंड को देख सकते हैं.' उन्होंने कांग्रेस को ओछी राजनीति करके अपनी सम्मानजनक स्थिति खराब नहीं करने की सलाह भी दी.

ये भी पढ़ें - New Parliament building : नए संसद भवन के उद्घाटन में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 26, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details