दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Padma Awards: कर्नाटक के पूर्व सीएम कृष्णा, उद्योगपति बिड़ला, गायिका सुमन कल्याणपुर पद्म पुरस्कार से सम्मानित - गायिका सुमन कल्याणपुर पद्म पुरस्कार से सम्मानित

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को आयोजित समारोह में जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. समारोह में कुल 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा, प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पद्म पुरस्कार प्रदान किए. इसके अलावा, अरबपति शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्म श्री दिया गया.

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, "छह दशकों से अधिक के करियर के दौरान अपने राजनेता जैसी दृष्टि और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाने वाले पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया."वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में विदेश मंत्री थे, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे.

प्रसिद्ध वास्तुकार बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत) को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी दिया गया. वास्तुकला के लिए न्यूनतर, सरल और पर्यावरण के अनुकूल दृष्टिकोण का उपयोग करने के लिए जाने जाने वाले दोशी ने कई प्रतिष्ठित संरचनाओं को डिजाइन किया.

राष्ट्रपति भवन ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष बिड़ला को पद्म भूषण दिया गया. विदेश में उद्यम करने वाले पहले भारतीय समूहों में से एक जिन्होंने व्यापक वैश्विक उपस्थिति हासिल कर ली है.

दिल्ली के प्रोफेसर कपिल कपूर, आध्यात्मिक नेता कमलेश डी पटेल और कल्याणपुर को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

जेएनयू में अंग्रेजी के पूर्व प्रोफेसर, कपूर को भारतीय ज्ञान प्रणालियों को एकीकृत करके और समर्पित संस्थानों की स्थापना करके उच्च शिक्षा को स्वदेशी बनाने के प्रयास के लिए जाना जाता है.

पटेल हार्टफुलनेस मूवमेंट के संस्थापक हैं और उन्होंने कान्हा शांति वनम विकसित किया है, जो दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्रों में से एक है.

एक अन्य ट्वीट में, राष्ट्रपति भवन ने कहा कि कल्याणपुर, एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायिका हैं जिन्होंने चार दशकों के अपने करियर के दौरान हिंदी, मराठी और 11 अन्य भाषाओं में असंख्य हिट गीतों को अपनी आवाज दी है.

नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गुमनाम हस्तियों को सम्मानित करने की पहल शुरू की थी. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए बैगा चित्रकारी की जानी मानी कलाकार जोधया बाई बैगा, छत्तीसगढ़ की पंदवाली एवं पंथी कलाकार उषा बारले, केरल के जनजातीय किसान रमण चेरूवयाल को पद्म श्री प्रदान किया गया. गुजरात की माता नी पेचडी कला को बढ़ावा देने के लिए भानूभाई चुन्नी लाल चैतरा तथा संकुराथरी फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी संकुराथरी चंद्रशेखर को पद्म श्री प्रदान किया गया.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा गृह मंत्री अमित शाह एवं कई अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी थी. इनमें से 50 लोगों को बुधवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री प्रदान किये गये.

पद्म पुरस्कर तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं जिसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री शामिल हैं. वर्ष 2019 के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न किसी को प्रदान नहीं किया गया है. पद्म पुरस्कार सामाजिक कार्यों, कला, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, कारोबार एवं उद्योग, औषधि, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, लोक सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है.

(PTI)

यह भी पढ़ें:Kashmiri Journalist arrested: जम्मू-कश्मीर के पत्रकार की गिरफ्तारी पर एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

Last Updated : Mar 22, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details