शिवमोग्गा:कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा आज 80 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रविवार को केक काटकर बीएसवाई का जन्मदिन मनाया. येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा के विनोबानगर स्थित अपने आवास पर भद्रावती तालुक के कार्यकर्ताओं द्वारा लाए गए 80 किलो के केक को काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र, सांसद बीवाई राघवेंद्र, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बी विजयेंद्र समेत अन्य नेता मौजूद रहे. विभिन्न संगठनों के नेताओं सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीएस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दी.
येदियुरप्पा से प्रशंसक और नेता रविवार से ही उनसे मुलाकात कर रहे हैं और उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. तो वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही अन्य परियोजनाओं के कार्यों का शिलान्यास और शिलान्यास भी करेंगे.