हुबली : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगरप्पा के बेटे और जनता दल सेक्युलर के पूर्व नेता मधु बंगरप्पा (Madhu Bangarappa) शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
कांग्रेस महासचिव कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार तथा पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में मधु बंगरप्पा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. मधु ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, 'मैं कांग्रेस नेतृत्व से वादा करता हूं कि मैं बंगरप्पा के बेटे के रूप में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए दिन-रात काम करूंगा.'
ये भी पढ़ें -राहुल ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, ऋण चुकाने के लिए किसानों को राहत देने की मांग