दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री का मकान आग में जलकर हुआ खाक - मकान आग में जलकर हुआ खाक

रामबन जिले के गूल इलाके में आज आग लग गई. आग चपेट में आने से अपनी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी एजाज का मकान जल कर खाक हो गया. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Nov 16, 2020, 3:16 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के गूल इलाके में आग लगने से पूर्व मंत्री और अपनी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी एजाज का मकान जल कर खाक हो गया. हालांकि घर में मौजूद लोग अपनी जान बचाने कामयाब रहे.

पुलिस के अनुसार आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने समय पर पहुंच कर आग को फैलने से रोका, लेकिन इस हादसे में मंत्री के आवास का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया.

बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब चौधरी डीडीसी चुनावों के सिलसिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

घटनास्थल का वीडियो

लोगों का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए घर में मौजूद लोगों ने हीटर जलाया था, जिससे वहां आग लग गई और जब तक अग्निशमन सेवाओं को कॉल किया गया, तब तक मकान जलकर खाक हो चुका था. घर में मौजूद उनके गार्ड पाल बाल- बाल बच गए.

पढ़ें -जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : दूसरे चरण के लिए गुपकार गठबंधन ने किया सीट बंटवारा

इस हादसे में लगभग दो करोड़ के नुकसान की आशंका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details