श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के गूल इलाके में आग लगने से पूर्व मंत्री और अपनी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी एजाज का मकान जल कर खाक हो गया. हालांकि घर में मौजूद लोग अपनी जान बचाने कामयाब रहे.
पुलिस के अनुसार आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने समय पर पहुंच कर आग को फैलने से रोका, लेकिन इस हादसे में मंत्री के आवास का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया.
बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब चौधरी डीडीसी चुनावों के सिलसिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे.