जम्मू:जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह (Former J&K Minister Jitendra Singh) उर्फ बाबू सिंह को हवाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने ही जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी तलाश की जा रही थी. क्योंकि उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह हवाला गिरोह का हिस्सा है, जिसके संबंध बाबू सिंह से हैं.
हवाला मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह गिरफ्तार - Alleged involvement in hawala scam
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua district of Jammu and Kashmir) में हवाला कांड में कथित संलिप्तता (Alleged involvement in hawala scam) के कारण पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह को को गिरफ्तार किया गया है. सार्वजनिक तौर पर इन्हें बाबू सिंह के नाम से जाना जाता है.
![हवाला मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह गिरफ्तार file photo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14972525-561-14972525-1649496843537.jpg)
फाइल फोटो
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने हवाला मामले को दबाने के लिए माकपा-भाजपा की सांठगांठ का लगाया आरोप
पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व मंत्री कठुआ में अपने ठिकाने पर हैं. इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और आखिरकार उन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें (बाबू सिंह) कठुआ पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा जारी है.
TAGGED:
hawala case jammu kashmir