राजौरी :जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को कहा कि अगर बीजेपी तैयार होती तो चुनाव होते और खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में खालीपन है. वहीं, पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है.
राजौरी में मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जाहिर सी बात है कि बीजेपी तैयार नहीं है और तैयार होती तो जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो जाते. उन्होंने कहा कि सीईसी ने खुद कहा है कि गृह मंत्रालय से स्थिति की जानकारी मिलने के बाद वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा करेंगे, लेकिन वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह सूचना अभी तक क्यों नहीं मिली.
यह कहते हुए कि वह अब चुनाव कराने के सवालों का जवाब नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि अगर चुनाव हो रहे हैं तो होने दें और नहीं हो रहे तो वैसा ही रहने दो.
'अभी गठबंधन पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं':जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के गठबंधन के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं है तो गठबंधन पर चर्चा करने का अभी कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा कि 'जब चुनाव की घोषणा ही नहीं हो रही है तो आपको गठबंधन से क्या लेना-देना, उस प्रक्रिया को शुरू होने दीजिए और उसके बाद हम सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श करेंगे क्योंकि यह प्रक्रिया किसी एक व्यक्ति की राय पर काम नहीं करेगी.'